तमिलनाडु: कोयंबटूर में एटीएम के अंदर मिला सांप, इस तरह निकाला गया बाहर, देखें Video

कोयंबटूर के थनीरपंडाल रोड के करीब एक एटीएम के अंदर सांप पाया गया.

एटीएम के अंदर मिला सांप (Photo Credits: ANI)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में हैरान कर देने वाली एक घटना हुई है. दरअसल, कोयंबटूर के थनीरपंडाल रोड (Thaneerpandal Road) के करीब एक एटीएम (ATM) के अंदर सांप (Snake) पाया गया. यह घटना मंगलवार की है. बाद में सांप पकड़ने वाले एक शख्स को बुलाकर सांप को एटीएम से बाहर निकाला गया. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि शख्स को सांप पकड़ने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सांप एटीएम के अंदर कहीं छुपा हुआ था. हालांकि कुछ देर बाद शख्स को सांप दिखा और उसने उसकी पूंछ पकड़ कर बाहर निकाला.

गनीमत रही कि इस सांप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, मौजूद एक शख्‍स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान के दौरान कन्नूर के एक पोलिंग बूथ में वीवीपैट मशीन के अंदर एक सांप पाया गया था. यह भी पढ़ें- केरल: पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन के अंदर मिला सांप

मतदान के वक्त ही एक वोटर ने वीवीपैट मशीन में सांप देखा, जिसके बाद बूथ पर खड़े बाकी मतदाता डर गए. सांप को जल्द ही मशीन से बाहर निकाल दिया गया जिसके बाद एक बार फिर से मतदान शुरू हो सका.

Share Now

\