गंगटोक, 23 फरवरी : सीपीए इंडिया रीजन का दो दिवसीय 19वां वार्षिक जोन सम्मेलन आज से पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिक्किम में शुरू होने जा रहा है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक में होने जा रहे इस सीपीए इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन के सम्मेलन का उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य और सिक्किम विधान मंडल के सदस्यों के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
23 और 24 फरवरी को हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में ड्रग एब्यूज और 'साइबर बुलिंग' पर चर्चा होनी है. बताया जा रहा है कि इसमें संसद और विधान सभा को जनता एवं नागरिकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के साथ ही नशीली दवाओं का दुरुपयोग पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन के समापन पर, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 24 फरवरी को समापन भाषण देंगे. यह भी पढ़ें :Earthquake: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली भूकंप, चीन से सटे इलाकों में भी असर
आपको बता दें कि, अब तक पूर्वोत्तर राज्यों में 18 क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें पूर्वोत्तर क्षेत्रीय राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (एनईआरसीपीए) और सीपीए क्षेत्र-ककक में आयोजित कार्यक्रम शामिल हैं. सीपीए जोन में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं. इस जोन में, असम के गुवाहाटी में 8 अक्टूबर 2018 को और अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 12 और 13 मई 2022 को सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं.