Shraddha Murder Case: 1 दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, खुलेंगे कई बड़े राज
श्रद्धा हत्याकांड में अब दिल्ली पुलिस 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने यह जानकारी दी. अब आफताब के नार्को टेस्ट के बाद ही इस केस से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर की हत्या के मामले में गहराई से जांच जारी है. जिस तरह से आफताब पूनावाला ने इस हत्या को अंजाम दिया है और किस तरह का शातिर अपराधी है, ये जानकर हर कोई हैरान है. शातिर आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. इस बीच आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट जारी है और उसे हिरासत में तिहाड़ जेल में रखा गया है. पॉलिग्राफ टेस्ट के बाद अब आफताब का नार्को टेस्ट होना है. Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत- आफताब मेरी हत्या कर मेरे टुकड़े टुकड़े कर देगा.
श्रद्धा हत्याकांड में अब दिल्ली पुलिस 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने यह जानकारी दी. अब आफताब के नार्को टेस्ट के बाद ही इस केस से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं.
आफताब पर हुआ जानलेवा हमला
सोमवार को आरोपी आफताब पर जानलेवा हमला भी किया गया. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर एफएसएल के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस अब आफताब की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है.
12 नवंबर को हुई थी आफताब की गिरफ्तारी
पूनावाला को मई में वालकर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. पूनावाला पर शव के 35 टुकड़े करके लगभग तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में रखने और फिर कई दिन तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में उन टुकड़ों के फेंकने का भी आरोप है.