Video: जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का दुकानदार पर आरोप, पता चलने पर लोगों ने की पिटाई, गाजियाबाद की इंद्रापुरी कॉलोनी की घटना
Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके सामने आने के बाद आप कही से भी जूस पीना छोड़ देंगे. दरअसल यहांपर कुछ लोगों ने जूस दुकानदार की जमकर पिटाई की, उसपर आरोप है की वह जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाता था. लोगों ने दुकानदार की पिटाई करने के बाद पुलिस से शिकायत की.

जिसके बाद दुकानदार को और एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो दूकान से पेशाब का एक कैन बरामद किया गया, इसके बाद दुकानदार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ये भी पढ़े :Video: शराब के नशे में डॉक्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड के साथ की मारपीट, गाजियाबाद की सोसाइटी का वीडियो आया सामने

जूस में पेशाब मिलाकर बेचनेवाले दुकानदार की पिटाई 

ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापूरी इलाके की है. जानकारी के मुताबिक़ जब कुछ लोगों को जूस का स्वाद अजीब लगा था, तो उन्होंने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा और दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक पेशाब की कैन रखी हुई थी. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की. इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.