Jammu-Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) के गनपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं कुछ आतंकियों के घिरे होने की आशंका है. बता दें कि गनपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इलाके में सुरक्षाबलों को देखकर छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. ड्रैगन के नापाक हरकतों पर होगी भारत की पैनी नजर, इजराइल से जल्द मिलने जा रहा लंबे समय तक उड़ने वाले 4 हेरोन ड्रोन.

जवाबी कार्रवाई में अभी तक एक आतंकी की मौत की सूचना है. आतंकी के पहचान और उसके संगठन को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

1 आतंकी को मार गिराया

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. ऑपरेशन में अभी तक किसी जवान के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.