उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली खबर आई है. यहां खतौली इलाके में मंगलवार की सुबह एक नौजवान ने सड़क पर चलते हुए ट्रक के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.
यह पूरी दर्दनाक घटना पास की एक दुकान के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. देखने वालों ने बताया कि वो लड़का पहले तो सड़क के किनारे आराम से टहल रहा था. लेकिन फिर अचानक, जैसे ही एक ट्रक पास आया, वो उसके सामने कूद गया.
ये देखकर आस-पास के लोग हैरान रह गए और उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी. खतौली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह घायल लड़के को अस्पताल ले गई. लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
UP: मुजफ्फरनगर में युवक ने चलती डंपर के नीचे लेटकर की आत्महत्या
◆ घटना CCTV में कैद, मौके पर ही मौत, पहचान अब तक अज्ञात
◆ पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या का मामला प्रतीत#Muzaffarnagar | Suicide Video | #TruckAccident pic.twitter.com/6gtb32vFdz
— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2025
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक उस लड़के की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान करने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए आस-पास के थानों में भी खबर दी गई है, ताकि अगर किसी ने किसी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई हो तो पता चल सके. पुलिस ने आम लोगों से भी मदद की अपील की है कि अगर कोई इस युवक के बारे में कुछ जानता हो तो पुलिस को सूचना दे.
नोट: जिंदगी बहुत कीमती है. अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के मन में कभी भी खुदकुशी जैसे बुरे ख्याल आएं, तो आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 या टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416 पर फोन कर सकते हैं. यहां आपकी बात पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपकी मदद करेंगे. याद रखें, हर समस्या का हल होता है और जान है तो जहान है.













QuickLY