शर्मनाक! 5 रुपये को लेकर हुए विवाद में मुंबई में ऑटो चालक की हत्या
हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

मुंबई.बोरिवली में सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों ने पांच रुपये को लेकर हुए विवाद में 68 वर्षीय एक ऑटो चालक की जान ले ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि रामदुलार सरजू यादव मंगलवार शाम सीएनजी स्टेशन पर अपनी ऑटोरिक्शा में गैस भराने गए थे और वहां उन्होंने फोन कर अपने बेटे संतोष को भी मिलने के लिए बुलाया था.

उन्होंने बताया कि 205 रुपये की गैस भराने के बाद यादव ने कर्मचारी को 500 रुपये का नोट थमाया और बाकी 295 रुपये लौटाने को कहा. हालांकि, कर्मचारी ने पांच रुपये कम दिए. यादव ने जब पांच रुपये की मांग की तो गैस स्टेशन पर तैनात संतोष जाधव ने दोनों से बदसलूकी की और फिर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की. यह भी पढ़े-क्राइम पेट्रोल देखकर बेटे ने कर दी मां की हत्या, 5 दिन तक पेटी में रखी लाश, हुआ गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मारपीट से यादव अचेत हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.