मुंबई: राज ठाकरे के बेटे की शादी, पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ समारोह में पहुंचे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित की शादी रविवार को मुंबई लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल (St. Regis Hotel) में हो रही है. इस शादी में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) अपनी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य के साथ समारोह में पहुंचे

अमित व मिताली बोरुडे (Photo Credtis Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित की शादी रविवार को मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित सेंट रेजिस होटल (St. Regis Hotel) में हो रही है. इस शादी में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपनी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य के साथ समारोह में पहुंचे. जहां पर उन्होंने राज ठाकरे के बेटे और बहू को शादी की आशीर्वाद दी. बता दें कि यह बरसों बाद पहला ऐसा मौका है जब ठाकरे परिवार एक साथ नजर आया है.

ठाकरे परिवार के अलावा अब तक इस शादी में सचिन तेंडुलकर उनकी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन, फिल्म अभिनेता आमिर खान, रितेश देशमुख, उद्योगपति रतन टाटा व आशा भौंसले समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची हुई  है. यह भी पढ़े: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, बेटे अमित की शादी का दिया न्योता

इन प्रमुख नेताओं को दिया है न्योता

राज ठाकरे अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कांग्रेस पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, जैसे प्रमुख नेताओं को शादी में शामिल होने को लेकर न्योता दिया है. वहीं इन प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी के बारे में मालूम पड़ा है कि उनके व्यस्त कार्यक्रम के चलते वे शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे. बाकी अन्य नेताओं के बारे में ऐसा कहा जा रहा है शाम तक शामिल हो सकते है. राज ठाकरे ने अपने बेटे के शादी में शामिल होने के लिए इन प्रमुख नेताओं को न्योत दिया. लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को न्योता नही दिया है.

बता दें कि राज ठाकरे के बेटे अमित का शादी मिताली बोरुडे से हो रही है. पेशे से फैशन डिजाइनर मिताली जाने-माने डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी हैं. वे अपने पिता के साथ मुंबई में ही रहती है.

Share Now

\