उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, सरकार गठन और सुरक्षा संबंधी बातों का दिया गया हवाला
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यह यात्रा रद्द कर दी है
लखनऊ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 24 नवंबर को अयोध्या (Ayodhya) जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यह यात्रा रद्द कर दी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अपना फैसला सुनाया था, जिसके बाद उद्धव ने घोषणा की थी कि वह 24 नवंबर को 'भगवान श्रीराम की नगरी' अयोध्या जाएंगे. यात्रा में विलंब होने का कारण महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी को बताया जा रहा है. शिवसेना के कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करने की व्यवस्था कर रहे थे.
इस साल जून में उद्धव और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया था और रामलला विराजमान में प्रार्थना की थी. इसके अलावा पिछले साल भी उद्धव ने अयोध्या की यात्रा की थी. यह भी पढ़े: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे अयोध्या, पार्टी सांसदों के साथ रामलला के करेंगे दर्शन
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक चल रहा है. चर्चा है कि शिवसेना, एनसीपी- कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती हैं. लेकिन तीनों दलों की तरफ से अब तक अधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हो सका है कि राज्य में मिलाकर सरकार बना रही है.