राम मंदिर निर्माण पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- कुंभकर्ण की नींद सो रही सरकार को इस बार जनता जगा देगी
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के पंढरपुर पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित महासभाके दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर हमला किया. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण और दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर कहा की मौजूदा सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है. लेकिन इस बार देश की जनता उन्हें जगा देगी.
मुम्बई: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या जाने के बाद लोगों का मिले समर्थन के बाद सहयोगी पार्टी शिवसेना भारतीय जनता पार्टी को कदम- कदम पर घेरने की कोशिश कर रही है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के पंढरपुर पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित महासभाके दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर हमला किया. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण और दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर कहा की मौजूदा सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है. लेकिन इस बार देश की जनता उन्हें जगा देगी.
वहीं आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी हाल में पीएम मोदी महाराष्ट्र आए थे और कई वायदे किए. इनमें प्रदेश को 8 हजार करोड़ देने की भी बात की लेकिन अबतक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. अपने संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने पंढरपुर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पीएम अक्सर विदेश दौरे पर रहते हैं. मै उसने कहना चाहूंगा कि वे एक बार इस पावन जगह पर आएं तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे.
राफेल सौदे को लेकर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे अपने इस संबोधन के दौरान मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण, किसान कर्ज माफी दुसरे कई मुद्दों पर जमा कर हमला किया. वहीं उन्होंने देश में राफेल सौदे को लेकर मचे बवाल पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आर्मी के जवानों का वेतन नहीं बढ़ाया लेकिन राफेलजैसे भ्रष्ट सौदे करने में जरा भी हिचक नहीं.वहीं पंढरपुर में आयोजित इस महासभा के दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही वाराणसी जाएंगे और राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेजकरेंगे.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राममंदिर निर्माण शिवसेना के लिए बीजेपी को घेरने के लिए एक तरह से हथियार मिल गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी को डरवाने के लिए राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लोगों के बीच लेकर जा रही है. ताकि जनता के बीच वह कह सके की बीजेपी ने चुनाव क दौरान मंदिर बनाने को लेकर वादा किया था. जो उसने अपना वादा नहीं निभाया. जो राममंदिर का निर्माण उनकी पार्टी करेगी.