
ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को शिवसेना (UBT) को चेतावनी दी कि अगर उसने उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना बंद नहीं की तो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली पार्टी के पास मौजूदा 20 में से केवल दो विधायक ही बचेंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमें कोसना बंद करो, वरना 20 से 2 पर सिमट जाओगे.'
जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में चार नेपाल के नागरिक.
शिंदे ने कहा, ‘‘पहले दिन से ही विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए), खासकर शिवसेना (UBT) मेरी और महायुति की आलोचना कर रही है, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और राज्य के नागरिकों ने उन्हें करारा जवाब दिया तथा उन्हें उनकी जगह दिखा दी. अगर ऐसा ही रहा तो वे 20 में से 0 (शून्य) खो देंगे.’’
जनता ने दिया जवाब: शिंदे
एकनाथ शिंदे (Eknath Shine) ने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना (UBT) को करारा जवाब दिया और अब समय आ गया है कि वह आत्ममंथन करे. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें और अपने गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां ‘आनंद आश्रम’ के दौरे से इतर पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भी शिवसेना की मांग बढ़ रही है.
पिछले साल नवंबर में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी थी.
बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (एसपी) ने 10 सीटें जीतीं.