शिर्डी साई बाबा का नाम मतदाता सूची में, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

शिर्डी के साई बाबा से जुडा हुआ है. खबरों की माने तो किसी अज्ञात शख्स ने साईबाबा का नाम ऑनलाइन के द्वारा मतदाता सूचि में दर्ज करवा दिया है. इस खबर के बाद पूरे जहां शिर्डी संस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही यह मामला सामने आने के बाद इस मामले को स्थानीय पुलिस स्टेशन में आयटी एक्ट के तहत शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

शिर्डी साईबाबा (Photo Credits PTI)

मुंबई: देश के मतदाता सूचि में नागरिकों का नाम दर्ज किया जाता है. लेकिन चुनाव आयोग के मतदाता सूचि में नाम दर्ज करने को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है . जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान रह जाएंगे. मामला शिर्डी के साई बाबा से जुडा हुआ है. खबरों की माने तो किसी अज्ञात शख्स ने साईबाबा का नाम ऑनलाइन के द्वारा मतदाता सूचि में दर्ज करवा दिया है. इस खबर के बाद पूरे शिर्डी संस्थान में चर्चा का विषय बन गया है. वही यह मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में आइटी एक्ट के तहत एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार अहमदनगर के शिर्डी में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचि में ऑनलाइन नाम रजिस्टर करवाने और नामों के सुधार करने को लेकर चुनाव आयोग की तरह से सूचना दी गई थी. इस सूचना के बाद किसी ने शिर्डी साई बाबा का नाम, फोटो और संस्थान का पता चुनाव आयोग के वेब साईड पर डाल दिया. चुनाव आयोग के मतदाता सूची में साईबाबा का नाम आने के बाद मानों अहमदनगर में बवाल मचता देख वहां के तहसीलदार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस से अनुरोध किया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करें.

बता दें कि चुनाव आयोग के मतदाता सूचि में इस तरह का लापरवाही का पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी चुनाव आयोग की मतदाता लिस्ट में  इस तरह के कई लापरवाही के मामलें सामने आ चुकें हैं.

 

Share Now

\