शीना बोरा मर्डर केस: सीबीआई कोर्ट ने खारिज की इंद्राणी मुखर्जी की जमानत अर्जी
इंद्राणी मुखर्जी (Photo Credits: File/Image)

मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत खराब चल रही है. उन्होंने अपने गिरते सेहत का हवाला देते हुए सीबीआई कोर्ट से जमानत देने को लेकर गुहार लगाई थी. लेकिन मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया.

कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी ने जो अर्जी डाली है उसके मुताबिक उसमें उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत देने को लेकर गुहार लगाई है. इसके बाद भी उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली और अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया. बता दें कि इसके कुछ दिन पहले भी इन्द्राणी मुखर्जी कोर्ट से जमानत को लेकर अर्जी डाली थी. उस समय कोर्ट ने उनके अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वो अपने स्वास्थ्य के बारे में बढ़ा चढ़ाकर कोर्ट को बतातीं है. इसलिए कोर्ट उन्हें जमानत नहीं दे सकती है. यह भी पढ़े: दिल्‍ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप और बेटी का हत्यारा निकला परिवार का ही सदस्य

गौरतलब हो कि इंद्राणी मुखर्जी मुंबई के भायखला के महिला जेल में बंद हैं. आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह-संस्थापक मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है. वह इस मामले में मुख्य आरोपी है. शीना बोरा की अप्रैल 2012 में कथित रूप से इंद्राणी ने हत्या कर दी थी. जिसके तीन साल बाद 2015 में इंद्राणी को पहले गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कुछ महीने बाद उनके पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं.