अमित शाह का बड़ा हमला, शरजील इमाम को बताया कन्हैया कुमार से ज्यादा खतरनाक
अमित शाह ( Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश तोड़ने को लेकर भडकाऊ बयान देने के आरोपों में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे दिल्ली लेकर आएगी.  उसके गिरफ्तारी के बाद से ही नेताओं के एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जहां कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं शरजील की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक बयान आया है. उन्होंने कन्हैया कुमार की तुलना में शरजील को उससे खतरनाक बताया है.

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने अपने संबोधन कहा कि 'शरजील का बयान देखिए, वीडियो देखिए, देख रहे हैं न आप. कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक बोले हैं. चिकन नेक को काट दो, असम भारत से कट जाएगा. अरे सात पुश्तें लग जाएंगी भैया, असम ऐसे नहीं कटेगा. यह भी पढ़े: शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- अमित शाह ने कर दिखाया

बता दें कि शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस टीम ने मंगलवार को जहानाबाद उसके गांव में गिफ्तार किया. उसके द्वारा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता शरजील इमाम के वीडियो के सामने आते ही देश में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, यूपी और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.  फिलहाल उसे कानूनी कार्यवाही के लिए जहानाबाद  के काको थाने में लेकर पहुंची है. इसके बाद उसका ट्रांजिट रिमांड लेकर, उसे दिल्ली लाया जाएगा. (इनपुट आईएएनएस)