स्वतंत्रता दिवस 2025: इस 15 अगस्त पर भाषण में क्या बोलें पीएम मोदी? अब आप भी दे सकते हैं राय

PM Modi's Independence Day Speech 2025: इस साल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों को एक खास न्योता दिया है. उन्होंने आप सभी को अपने उन विचारों और सुझावों को शेयर करने के लिए बुलाया है, जिन्हें आप 15 अगस्त (15 August) को लाल किले से उनके भाषण में सुनना चाहते हैं. 

यह एक बेहतरीन मौका है जब आम नागरिक भी देश के लिए अपनी सोच और आइडिया सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया. उन्होंने लिखा- “इस साल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मैं अपने साथी देशवासियों से उनके विचार जानना चाहता हूं. आप कौन से विषय या आइडिया मेरे भाषण में देखना या सुनना चाहेंगे? अपने विचार MyGov और नमो ऐप पर ज़रूर शेयर करें...”

आप अपने सुझाव कैसे भेज सकते हैं?

अगर आपके पास भी देश की तरक्की, समाज की भलाई या किसी भी दूसरे मुद्दे पर कोई नया आइडिया या सुझाव है, तो आप उसे सरकार तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इसके लिए दो मुख्य प्लेटफॉर्म हैं:

  1. MyGov (माईगव) पोर्टल: यह सरकार का ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है जहां नागरिक अपनी बात रख सकते हैं.

  2. NaMo App (नमो ऐप): यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिशियल ऐप है, जिसके जरिए भी आप अपने सुझाव भेज सकते हैं.

यह पहल दिखाती है कि सरकार चाहती है कि देश की नीतियां बनाने और देश को आगे ले जाने में आम लोगों की भी सीधी भागीदारी हो. आपके दिए गए सुझावों में से कुछ बेहतरीन आइडिया को प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं.

तो देर किस बात की? अगर आपके मन में भी देश के लिए कोई सपना है या कोई सुझाव है, तो उसे प्रधानमंत्री के साथ ज़रूर साझा करें. हो सकता है कि आपका आइडिया लाल किले की प्राचीर से पूरे देश तक पहुंचे.

आप इन लिंक्स पर जाकर अपने विचार साझा कर सकते हैं: