कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम, सेंसेक्स 2,537 अंक टूटा, निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर के शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. दरअसल, शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई और सुबह 11.30 बजे के करीब सेंसेक्स 2,482.15 अंकों (6.95 फीसदी) की गिरावट के साथ 33,215.25 पर जा पहुंचा, तो वहीं निफ्टी 750.70 अंक (7.18 फीसदी) टूटकर 9,707.70 पर जा पहुंचा
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है. यह घातक वायरस (Deadly Virus) न सिर्फ लोगों को अपना शिकार बना रहा है, बल्कि शेयर बाजारों (Share Market) में भी इसने कोहराम मचा दिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते दुनिया भर के शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है और गुरुवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. दरअसल, शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई और सुबह 11.30 बजे के करीब सेंसेक्स (Sensex) 2,482.15 अंकों (6.95 फीसदी) की गिरावट के साथ 33,215.25 पर जा पहुंचा, तो वहीं निफ्टी (Nifty) 750.70 अंक (7.18 फीसदी) टूटकर 9,707.70 पर जा पहुंचा. इससे पहले करीब 11 बजे तक सेंसेक्स 2552 अंक नीचे लुढक कर 33,2020.85 अंकों पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी में भी 701.90 अंकों की गिरावट के साथ 9746 अंकों पर जा पहुंचा.
कोरोना वायरस के प्रकोप और अमेरिका के साथ दुनिया भर के शेयरों में आई गिरावट का सीधा असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को बीएसई का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 1821.27 अंकों की गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 34,003.58 अंकों पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी सूचकांक 470 अंकों की गिरावट के साथ 9,990.95 के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई और निफ्टी में आई भारी गिरावट के साथ-साथ अमेरिकी सूचकांक जाउ जोंस में भी 1464 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा नैस्डेक, एफटीएसई, कोस्पी, निक्केई में भी गिरावट का सिलसिला जारी है.
गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,712.29 अंकों यानी 4.80 फीसदी लुढ़ककर 33,985.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1,821.27 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान 33,876.13 तक गिरा. सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 34,472.50 पर खुला.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान 541.85 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह टूटकर 9,916.55 पर आ गया. इससे पहले निफ्टी 10,039.95 पर खुला और 10,040.75 तक चढ़ा. यह भी पढ़ें: Share Market Update Today: शेयर बाजार में गुरूवार को जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1658 प्वाइंट लुढ़का तो निफ्टी 514 अंक टूटा
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है. शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपए में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और रुपया डॉलर के मुकाबले 82 पैसे टूट कर 74.50 पर आ गया. उधर, कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुख है. ब्रेंट क्रूड वायदा पांच प्रतिशत टूटकर 34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिटेन के अलावा बाकी यूरोपीय देशों से लोगों के अमेरिका आने पर पाबंदी की घोषणा के बाद निवेशक स्तब्ध रह गए. इससे कारोबार और वैश्विक अर्थव्यवस्था को और अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि ट्रंप ने यूरोप के लिए यह प्रतिबंध 30 दिनों के लिए लगाया है.