शरद यादव ने वसुंधरा राजे से मांगी माफी, कहा- खेद के लिए मैं उन्हें लिखूंगा पत्र
उन्होंने अपने उस बयान को लेकर अब यह कहते हुए मांफी मांग लिया है कि मेरे और वसुंधरा राजे परिवार के बीच काफी पुराने रिश्ते हैं. अगर मेरे शब्दों से वो आहत हुई हैं तो उसके लिए उनसे माफ़ी मांगता हूं.
पटना: राजस्थान चुनाव से पहले शरद यादव (Sharad Yadav) ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान के दौरान उन्हें मोटी करके संबोधित किया था. उनके उस बयान को बीजेपी ने काफी वरोध भी किया था. उन्होंने अपने उस बयान को लेकर अब यह कहते हुए मांफी मांग लिया है कि मेरे और वसुंधरा राजे परिवार के बीच काफी पुराने रिश्ते हैं. अगर मेरे शब्दों से वो आहत हुई हैं तो उसके लिए उनसे मै माफ़ी मांगता हूं.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि माफ़ी को लेकर वे सुंधरा राजे को एक पत्र भी लिखने वाले है. क्योंकि उनके खिलाफ बयान देने को लेकर उनका इराद उन्हें अपमानित करने को लेकर नहीं था. यह भी पढ़े: राजस्थान चुनाव: सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर छोड़े शब्दों के बाण, घर भेजने की कही बात
बता दें कि राजस्थान में एक चुनावी सभा के संबोधन के दौरान पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब वसुंधरा राजे को आराम करने के लिए भेज दो क्योंकि अब वह काम करने के योग्य नहीं रह गई हैं. वो मोटी हो गई हैं. ज्ञात हो कि शरद यादव के इस बयान का भारतीय जतना पार्टी के नेताओं के साथ वसुंधरा राजे ने भी उनके इस बयान का विरोध किया था और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी.