Video: शर्मनाक! दो बच्चों के शवों को लेकर माता पिता 15 किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर, विकास के दावों की पोल खोलता वीडियो गडचिरोली से आया सामने

महाराष्ट्र के गडचिरोली से एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देश में विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जिसमें माता -पिता अपने बच्चों के शवों को लेकर 15 किलोमीटर अपने गांव पहुंचते है.

Credit -(Twitter -X)

Video: महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले से एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देश के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जिसमें माता -पिता अपने बच्चों के शवों को लेकर 15 किलोमीटर अपने गांव पहुंचते है. पहले माता पिता एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर बच्चों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचते है और उसके बाद हॉस्पिटल में पहुंचकर बच्चों की मौत हो जाती है.

जिसके बाद वापस वे बच्चों को लेकर गांव पहुंचते है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद देश के नेताओं और मंत्रियों के तमाम विकास के दावों की पोल खुलती हुई नज़र आ रही है. अब भी ग्रामीण भाग में विकास कोसों दूर है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है. दिल को झकजोर देनेवाला ये वीडियो पट्टीगांव का बताया जा रहा है. ये भी पढ़े :Video: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ में आई मुसीबत, जवानों ने उफनती नदी ग्रामीणों को कराई पार, सुकमा का वीडियो वायरल

गडचिरोली जिले का दिल झकझोर देनेवाला वीडियो:

जानकारी के मुताबिक़ छह साल का बच्चा बाजीराव और तीन साल के बेटे दिनेश को कई दिनों से बुखार था. बच्चो के बीमार पड़ने के कारण दो  दिन पहले परिवार ने बच्चो को पट्टीगांव के वैध को दिखाया और जड़ी-बूटी का इलाज भी किया.

लेकिन कोई आराम नहीं पड़ने की वजह से माता -पिता बच्चों को कंधे पर लेकर 15 किलोमीटर जीमलगट्टा के स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जहां बच्चों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. एम्बुलेंस की सुविधा नहीं होने की वजह से बच्चों के शवों को माता पिता ने फिर से कंधे पर उठाकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव लाया.

इस बारे में दंपत्ति का कहना है की मृत घोषित करने के बाद हमें शवों को लेकर जाने के लिए कहा गया. हॉस्पिटल में कोई एम्बुलेंस नहीं मिली. प्राइवेट एम्बुलेंस से जाने के पैसे नहीं थे. गांव तक सड़क नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती. जिसके कारण हमनें बच्चों को कंधे पर उठाकर लाया. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार सदमे में है.

 

Share Now

\