शर्मनाक! राजस्थान में मौसी ने करवाया अपनी विवाहिता भांजी का रेप, आरोपी से वीडियो भी बनवाया, 7 महीने बाद मामला दर्ज
राजस्थान के चुरू जिले में एक कलयुगी मौसी ने अपनी विवाहिता भांजी का न सिर्फ बलात्कार करवाया, बल्कि आरोपी शख्स से इसका वीडियो भी बनाया. दोनों ने पीड़िता को सात महीने तक बंधक बनाकर रखा और अब जाकर इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है.
चुरू: मौसी (Aunt) को मां समान माना जाता है, लेकिन एक कलयुगी मौसी ने अपनी विवाहिता भांजी (Newly Married) के साथ जो किया है वो वाकई शर्मसार कर देने वाली घटना है. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) जिले में एक 18 वर्षीय विवाहिता की मौसी ने उसे अपने घर बुलाया और अपने एक परिचित के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया. कमरे का दरवाजा बंद करके मौसी बाहर बैठ गई और युवक बंद कमरे में विवाहिता की इज्जत तार-तार करने लगा. बंद कमरे में शख्स ने न सिर्फ पीडिता से बलात्कार (Rape) किया, बल्कि अपनी इस घिनौनी करतूत का वीडियो (Video) भी बनाया. बताया जा रहा है कि रेप के बाद महिला को करीब 7 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और अब जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की शादी रतन नगर के एक युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद वह ससुराल नहीं गई और टीडियासर गांव में वह अपने पिता के घर रह रही थी. बताया जाता है कि उसकी मौसी के घर अजय जाट नाम के एक शख्स का आना जाना था और विवाहिता से इस शख्स की पहचान भी उसकी मौसी ने ही कराई थी. यह भी पढ़ें: शर्मनाक! बीकानेर में महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया गैंगरेप
पीड़िता की मौसी ने नवंबर 2018 में उसे अपने गांव हरसावा बुला लिया था और अजय जाट नाम के शख्स को भी अपने घर बुलाया. जब शख्स विवाहिता की मौसी के घर पहुंचा तो उसने दोनों को एक कमरे में बिठाया और बाहर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद बंद कमरे में शख्स ने उसका बलात्कार किया और वीडियो भी बनाया. मौसी और आरोपी शख्स ने यह वीडियो दिखाकर पीड़िता को धमकाया कि अगर वो इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसे जान से मार देंगे.
गौरतलब है कि बलात्कार का वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकाने और उसे बंधक बनाकर रखने का यह खेल करीब 7 महीने तक चला. आखिरकार सात महीने बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपनी मौसी के साथ रेप करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया.