शाहजहांपुर केस: चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान में मिली, लाई जा रही यूपी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर कई लड़कियों की जिंदगी तबाह ( Sexually Harassing) करने का आरोप लगाने वाली एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरामद कर लिया है. लापता लड़की को यूपी पुलिस (UP Police) ने राजस्थान ( Rajasthan) से बरामद किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Photo Credits: PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर कई लड़कियों की जिंदगी तबाह ( Sexually Harassing) करने का आरोप लगाने वाली एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरामद कर लिया है. लापता लड़की को यूपी पुलिस (UP Police) ने राजस्थान ( Rajasthan) से बरामद किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. खबरों के मुताबिक लड़की को शाम तक पुलिस उत्तर प्रदेश लेकर पहुंच जाएगी. लड़की अपने दोस्त संजय सिंह के साथ थी. लड़की को अगवा किया गया था.

बता दें कि, लड़की ने मां ने आरोप लगाया था कि मेरी बेटी रक्षा बंधन पर घर आई थी. मैंने उससे पूछा कि उसका फोन इतनी बार बंद क्यों रहा. उसने कहा था, 'अगर मेरा फोन लंबे समय तक बंद हो जाता है तो समझ लें कि मैं मुसीबत में हूं. मेरा फोन तभी बंद हो सकता है, जब यह मेरे हाथ में नहीं होगा. मेरी लड़की बहुत दर्द और परेशानी से गुजर रही है, लेकिन उसने कोई भेद नहीं खोला है. उसने बताया कि उसे उसके कॉलेज प्रशासन द्वारा नैनीताल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप, मामलें की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

वीडियो में लड़की ने कहा था....

मैं शाहजहांपुर से हूं और एसएस कॉलेज से एलएलएम कर रही हूं. संत समाज का एक बड़ा नेता, जिसने कई लड़कियों की जिंदगी तबाह कर दी है, उससे मुझे खतरा है. मेरे पास उनके खिलाफ सभी सबूत हैं. मैं मोदी जी और योगी जी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरी मदद करें। उन्होंने मेरे परिवार को मारने की धमकी भी दी है. छात्रा ने कहा, केवल मैं ही जानती हूं कि मैं क्या करने जा रही हूं.

मोदी जी कृपया मेरी मदद करें. वह एक संन्यासी है और धमकी दे रहा है. पुलिस, जिला मजिस्ट्रेट और बाकी सभी उसकी तरफ हैं और कोई भी उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. मैं आप सभी से न्याय के लिए अनुरोध करती हूं. यह वीडियो 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था और लड़की 24 अगस्त से लापता थी.

Share Now

\