Weather Update: दिल्ली और जम्मू क्षेत्र में भीषण गर्मी, कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर कुछ राहत का पूर्वानुमान जताये जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुधवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. हरियाणा और पंजाब के भी अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भीषण गर्मी रही.
नयी दिल्ली/श्रीनगर/चंडीगढ़, 13 अप्रैल: मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर कुछ राहत का पूर्वानुमान जताये जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुधवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. हरियाणा और पंजाब के भी अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भीषण गर्मी रही. Heat Wave: यूपी-राजस्थान समेत इन 5 राज्यों में कहर बरपाएगी गर्मी, IMD ने दी हीट वेव की चेतावनी.
दिल्ली के लिए मौसम के आधिकारिक आंकड़े एकत्र करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने आज का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जोकि सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले सप्ताह 18 अप्रैल की शुरुआत से लू चलने का अनुमान जताया है.
राष्ट्रीय राजधानी पिछले हफ्ते से भीषण लू का सामना कर रही है जबकि मंगलवार को बादल छाये रहने के कारण तापमान 39.5 दर्ज किया गया था. दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का पूर्वानुमान है. इसके बाद, पारा धीरे-धीरे बढ़कर 18 अप्रैल तक 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.
इससे पहले, आईएमडी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, बाद में अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है. सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री से. दर्ज किया था जो पांच वर्षों में अप्रैल में सबसे अधिक तापमान है.
मैदानी इलाकों के लिए लू की घोषणा तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और सामान्य तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है.
राष्ट्रीय राजधानी पिछले हफ्ते से भीषण लू का सामना कर रही है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहा है.
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल अप्रैल में अभी तक पांच दिन लू चली है. अप्रैल 2017 में छह दिनों तक लू चली थी. राजधानी में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस महीने आज तक सबसे अधिक तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
उधर, हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को गर्मी की स्थिति बनी रही, दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा और चंडीगढ़ में अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद जिले के बोपानी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 42.2 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 40.3 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 40.1 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 40.3 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 39.7 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस बीच, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का तापमान जहां मौसम के औसत से 6.4 डिग्री अधिक है, वहीं रात का तापमान भी सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)