Share Market: कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 40 अंकों से फिसला

घरेलू शेयर बाजार में बीते पांच सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स 46,000 के नीचे खुला और निफ्टी पिछले सत्र से करीब 40 अंक फिसलकर खुला. कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति को लेकर भी उनको आगे कोई नई खबर की प्रतीक्षा है.

शेयर मार्किट/बीएसई (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 10 दिसंबर : घरेलू शेयर बाजार में बीते पांच सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स (Sensex) 46,000 के नीचे खुला और निफ्टी (Nifty) पिछले सत्र से करीब 40 अंक फिसलकर खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 174.90 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 45,928.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,471.85 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 104.08 अंकों की कमजोरी के साथ 45,999.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 45,856.50 तक फिसला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 40.60 अंक फिसलकर 13,488.50 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,455.85 तक फिसला.

यह भी पढ़ें: हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार, सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकन स्टॉक मार्किट में दिखी मजबूती

जानकार बताते हैं कि निवेशकों को अमेरिका में कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए राहत पैकेज के मसले पर आगे की प्रगति का इंतजार है और कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति को लेकर भी उनको आगे कोई नई खबर की प्रतीक्षा है.

Share Now

\