Oscar Fernandes Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. फर्नांडिस स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को लेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. फर्नांडिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
पीएमओ कार्यालय की तरफ से लिखे शोक संदेश में प्रधानमंत्री की तरह से लिखा गया, राज्यसभा सांसद श्री ऑस्कर फर्नांडिस जी के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'' यह भी पढ़े: Virbhadra Singh Passes Away: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन
ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख:
Saddened by the demise of Rajya Sabha MP Shri Oscar Fernandes Ji. In this sad hour, my thoughts and prayers are with his family and well-wishers. May his soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में लिखा, 'ऑस्कर फर्नांडिस जी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं. यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. वह कांग्रेस पार्टी में हम में से कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक और मेंटॉर थे. उन्हें उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.
राहुल गांधी का ट्वीट:
My heartfelt condolences to the family and friends of Shri Oscar Fernandes Ji.
It is a personal loss for me. He was a guide and mentor to many of us in the Congress Party.
He will be missed and fondly remembered for his contributions. pic.twitter.com/NZVD592GSJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 13, 2021
सी वेणुगोपाल का ट्वीट:
Extremely saddened by the demise of @INCIndia stalwart Shri Oscar Fernandes.
An irreplaceable mentor & hardworking organisational leader, Oscar ji contributed immensely towards the betterment of the nation & the party.
Heartfelt condolences to his family, friends & followers. pic.twitter.com/vs9bprhZh8
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 13, 2021
मुख्तार अब्बास नकवी ने जताया दुख:
Demise of veteran leader, former Union Minister and a symbol of simplicity, Oscar Fernandes Ji is an irreparable loss to social, cultural and political fields. My heartfelt condolences to his family and well-wishers. RIP.. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/7scxadNAoS
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 13, 2021
बता दें कि ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे. वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. फिलहाल वे राज्यसभा सांसद थे. वे पहली बार 1980 में कर्नाटक की उडुपी सीट से सांसद चुने गए थे.