Oscar Fernandes Passes Away: ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन (Photo Credits: PTI)

Oscar Fernandes Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. फर्नांडिस स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को लेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. फर्नांडिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.

पीएमओ कार्यालय की तरफ से लिखे शोक संदेश में प्रधानमंत्री की तरह से लिखा गया, राज्यसभा सांसद श्री ऑस्कर फर्नांडिस जी के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'' यह भी पढ़े: Virbhadra Singh Passes Away: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन

ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में लिखा, 'ऑस्कर फर्नांडिस जी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं. यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. वह कांग्रेस पार्टी में हम में से कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक और मेंटॉर थे. उन्हें उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

राहुल गांधी का ट्वीट:

सी वेणुगोपाल का ट्वीट:

 मुख्तार अब्बास नकवी ने जताया दुख:

बता दें कि ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे. वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. फिलहाल वे राज्यसभा सांसद थे. वे पहली बार 1980 में कर्नाटक की उडुपी सीट से सांसद चुने गए थे.