सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को बिहार रेल हादसे (Bihar Train Accident)में सात लोगों की मौत पर दुख जताया.

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को बिहार रेल हादसे (Bihar Train Accident)में सात लोगों की मौत पर दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सीमांचल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों के कारण बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं"उन्होंने कहा, "रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं."

राहुल गांधी ने अपने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में मदद करने की अपील की है उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बिहार रेल हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में हर संभव मदद करने की अपील करता हूं." यह भी पढ़े: बड़ा रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत; राहत व बचाव कार्य जारी

बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के निकट संबंधी को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Share Now

\