Wife Gets Traffic Cam Pics Of Hubby With Other Woman: ट्रैफिक कैमरे की तस्वीर में पति को दूसरी महिला के साथ देख बौखलाई पत्नी, थाने में कर दी शिकायत
केरल में राजधानी की सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक शख्स के लिए उस वक्त परेशानी का सबब बन गए, जब दूसरी महिला के साथ ट्रैफिक कैमरे में कैद तस्वीर उसकी पत्नी तक पहुंच गई. इसके बाद गुस्साई पत्नी ने पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत कर दी.
Wife Gets Traffic Cam Pics Of Hubby With Other Woman: देश के अधिकांश शहरों में सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए गए हैं, ताकि ट्रैफिक नियमों (Traffic Rule) का उल्लंघन करने वालों की तस्वीरें उसमें कैद हो सकें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. हालांकि यही ट्रैफिक कैमरे (Traffic Camera) एक शख्स के लिए परेशानी का सबब बन गए. दरअसल, केरल (Kerala) में राजधानी की सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक शख्स के लिए उस वक्त परेशानी का सबब बन गए, जब दूसरी महिला के साथ ट्रैफिक कैमरे में कैद तस्वीर उसकी पत्नी तक पहुंच गई. पति को किसी और महिला के साथ बिना हेलमेट के स्कूटर पर यात्रा करते देख पत्नी आगबबूला हो गई और उसने पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत कर दी.
रिपोर्ट्स की मानें तो यातायात के नियमों में उल्लंघन करने पर भेजे गए चालान के साथ अटैच की गई तस्वीर में पति को किसी और महिला के साथ देख पत्नी भड़क गई. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात थाने तक जा पहुंची. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इडुक्की के रहने वाले शख्स ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट पहने शहर की सड़कों पर महिला मित्र के साथ स्कूटर पर यात्रा की थी. यह भी पढ़ें: Wife Murdered For Not Cooking Rice: ओडिशा में पति ने पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, चावल न पकाने पर हुआ था नाराज
हालांकि स्कूटी का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम से था, इसलिए पति द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चालन से संबंधित विवरण उसके मोबाइल पर भेजा गया, जिसके साथ तस्वीर में दूसरी महिला को देख पत्नी का गुस्सा भड़क उठा. पत्नी के साथ बहस होने पर शख्स ने दावा किया कि उसका उस महिला के साथ कोई संबंध नहीं है, उसने सिर्फ उसे स्कूटर पर लिफ्ट दी थी, लेकिन पत्नी ने उस पर भरोसा नहीं किया.
पति और पत्नी के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए पति पर मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद पत्नी की शिकायत के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा परियोजना 'सुरक्षित केरल' के तहत राज्य की सड़कों पर कैमरे लगाने को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत गर्म है.