कोलकाता: स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले कोलकाता और आसापास के क्षेत्रों के अलावा राज्य के जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम के अलावा महानगर के सभी प्रवेश और निकास स्थलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने शहर के 23 प्रवेश स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है. शहर और शहर के आसपास के सभी बड़े-छोटे होटलों, गेस्ट हाउस और लॉज पर नजर रखी जा रही है ताकि समुचित कागजात के बिना इस अवधि में कोई नहीं ठहरे.’’राज्य गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र के फैसले को ध्यान में रखते हुए राज्य में खास प्रबंध किए गए हैं.
एक आईएएस अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार से अलर्ट मिला है और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हम विशेष सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं. राज्य के अन्य सभी हिस्से में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. यह भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमलें का अलर्ट, दिल्ली-मुंबई सहित सभी बड़े हवाईअड्डों की बढाई गई सुरक्षा
पश्चिम बंगाल में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश की सीमा से लगे मालदा, उत्तरी और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार जैसे जिलों में सुरक्षा चाक चौबंद रखी गयी है.