भारतीय सेना का बड़ा कारनामा, जिंदा पकड़े हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकी, पाकिस्तान की खोलेंगे पोल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी संगठनों के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और चरमपंथियों के तीन गुप्त अड्डों का भंडाफोड़ हुआ है. एक प्रवक्ता ने शनिवार को ये जानकारी दी.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर (भाषा): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी संगठनों के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और चरमपंथियों के तीन गुप्त अड्डों का भंडाफोड़ हुआ है. एक प्रवक्ता ने शनिवार को ये जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर रजपुरा लित्तर इलाके में एक गुप्त ठिकाने का भंडाफोड़ किया और एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गुप्त अड्डे से आईईडी के साथ अपराध साबित करने वाली वस्तुएं भी बरामद की गईं.

एक अन्य घटना में पुलवामा जिले के खल्लेन और तहब गांव में दो गुप्त ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ. प्रवक्ता ने बताया कि एक एके राइफल की मैगजीन, एक इंसास मैगजीन और एक यूजीबीएल जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए कथित तौर पर काम कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.

Share Now

\