बिहार और आसपास के क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, हालांकि वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमसभरी गर्मी जारी है और पारा भी चढ़ा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, गया का 26.4 डिग्री और पूर्णिया का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी से लोग परेशान (Photo Credits : IANS)

पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, हालांकि वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमसभरी गर्मी जारी है और पारा भी चढ़ा है. राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग (Weather Department) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ सहित अन्य क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग हुए बेहाल, तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, गया का 26.4 डिग्री और पूर्णिया का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं. पटना शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

\