Schools Reopening Today: दिल्ली और राजस्थान में 10 महीने बाद आज से खुल रहे हैं स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग सहित इन नियमों का करना होगा पालन
देश में कोरोना का कहर धीमा पड़ गया है. राहत की बात यह है कि कोविड-19 का टीका सभी को लगाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी धीमी पड़ गई है. जबकि रिकवरी रेट में भी तेजी आ गई है. इसी बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद पड़े स्कूल आज से खुलने जा रहे हैं. दिल्ली और राजस्थान में 10वीं और 12वीं के स्कूल आज से खुलेंगे.
नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर धीमा पड़ गया है. राहत की बात यह है कि कोविड-19 का टीका सभी को लगाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी धीमी पड़ गई है. जबकि रिकवरी रेट में भी तेजी आ गई है. इसी बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 यानि 10 महीने से बंद पड़े स्कूल (Schools Reopening Today) आज से खुलने जा रहे हैं. दिल्ली और राजस्थान में 10वीं और 12वीं के स्कूल आज से खुलेंगे.
बता दे कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर राजधानी में क्लास 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. इससे पहले दिल्ली में स्कूलों में तैयारियों को लेकर रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रिव्यु लिया था. इसके साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. यह भी पढ़ें-Schools to Reopen In Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलने के दिए आदेश
ज्ञात हो कि स्कूल खोलने की इजाजत भले ही दी गई है लेकिन कुछ नियमों का पालन करना होगा. सभी छात्रों को स्कूल में एंट्री अपने माता-पिता के लिखित पत्र के बाद ही मिलेगी. स्कूल के भीतर असेंबली, गैदरिंग, एक्सट्रा करिकुलर या फिजिकल एक्टिविटी पर पूरी तरह से रोक रहेगी. स्कूल के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी जरूरी होगी.