Schools in Haryana to Remain Closed Till November 30: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते 30 नवंबर तक बंद रहेंगे निजी व सरकारी स्कूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 20 नवंबर: राजधानी दिल्ली एवं उससे सटे राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. बात करें हरियाणा (Haryana) की तो यहां कोरोना वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 1 सौ 13 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं इस जानलेवा वायरस को 1 लाख 87 हजार 5 सौ 59 लोग मात देने में कामयाब हुए हैं. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के 19 हजार 5 सौ 79 सक्रीय मामले हैं.

हरियाणा में बीते 16 नवंबर को राज्य सरकार ने सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने के फैसला लिया था. प्रदेश में स्कूलों के खुलते ही कई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. राज्य में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत, तीन जिलों में 150 छात्र संक्रमित

इस दौरान स्कूल खोलने और विद्यार्थियों को बुलाने वाले स्कूलों पर सख्त कारवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है.

राज्य सरकार ने यह फैसला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हित में लिया है. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में अध्यापकों को भी स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है. इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजर छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं जिससे जल्द से जल्द एक बार फिर स्कूलों को खोला जा सके.