Delhi School Reopen: राजधानी दिल्ली में आज से खुले 9वीं और 11वीं के स्कूल, इन नियमों का सही से पालन अनिवार्य
देश में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से धीमा पड़ गया है. कोरोना की वैक्सीन भी भारत में आ गई है. देश में वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं के स्कूल खुल गए हैं. हालांकि इस दौरान स्कूल और छात्रों के माता-पिता को कोरोना नियमों का खासा ध्यान रखना होगा.
नई दिल्ली, 5 फरवरी 2021. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से धीमा पड़ गया है. कोरोना की वैक्सीन भी भारत में आ गई है. देश में वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू है. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज से 9वीं और 11वीं के स्कूल खुल गए हैं. हालांकि इस दौरान स्कूल और छात्रों के माता-पिता को कोरोना नियमों का खासा ध्यान रखना होगा.
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 9वीं और 11वीं के स्कूल खोलने की घोषणा 18 जनवरी के दिन की थी. इसी दिन 10वीं और 12वीं की की कक्षाएं खुली थी. आज 9वीं और 11वीं के स्कूल खुलने से छात्रों ने राहत जरूर ली है. छात्रों को स्कूल में प्रवेश के लिए अपने परिजनों को की इजाजत लेनी पड़ेगी. सिसोदिया ने पहले ही स्कूलों को आदेश दिया है कि वह पूरी सुविधा का इंतजाम करें. सभी छात्रों को सामाजिक दुरी का ध्यान रखना जरूरी है. यह भी पढ़ें-Delhi Schools Reopening News: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुले लेकिन बाकी कक्षाओं के कब खुलेंगे? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब
ANI का ट्वीट-
वहीं राजधानी दिल्ली में डिग्री, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी आज से खोलने की अनुमति है. सभी अधिकारियों को कोरोना से सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है. जबकि दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया का भी जल्द आगाज हो सकता है.