Gujarat: गुजरात सरकार का फैसला, कोरोना महामारी के चलते राज्य में 23 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों फिर देश के भीतर चिंता की स्थिति को उत्पन्न कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संकट और ज्यादा लोग इस वायरस से ग्रसित न हो इसलिए राज्य की सरकारें कई महत्वपूर्ण फैसलें पिछले कुछ समय से ले रही हैं. इसी कड़ी में गुजरात की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनजर गुजरात (Gujarat) की सरकार ने सभी स्कूल (School) और कॉलेज (Colleges) को 23 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पहले भी COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार स्कूल और कॉलेज को न खोलने का निर्णय लिया था. वहीं राज्य के सीएम ने जनता से अपील कर कोरोना काल के दौरान नियमों के पालन करने की बात कही है. क्योंकि कोरोना का संकट अब भी मंडरा रहा है.

सीएम विजय रूपाणी (Photo Credits: FB)

अहमदाबाद:- कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने फिर देश के भीतर चिंता की स्थिति को उत्पन्न कर दी है. कोरोना के बढ़ते संकट और ज्यादा लोग इस वायरस से ग्रसित न हो इसलिए राज्य की सरकारें कई महत्वपूर्ण फैसलें पिछले कुछ समय से ले रही हैं. इसी कड़ी में गुजरात की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनजर गुजरात (Gujarat) की सरकार ने सभी स्कूल (School) और कॉलेज (Colleges) को 23 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पहले भी COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार स्कूल और कॉलेज को न खोलने का निर्णय लिया था. वहीं राज्य के सीएम ने जनता से अपील कर कोरोना काल के दौरान नियमों के पालन करने की बात कही है. क्योंकि कोरोना का संकट अब भी मंडरा रहा है.

बता दें कि कोरोना के कारण ही अहमदाबाद में राज्य की सरकार ने फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. दरअसल अक्टूबर में कोविड-19 के रोजाना करीब 800 मामले आ रहे थे और उससे कुछ महीने पहले 1200 मामले आ रहे थे. अब फिर से संक्रमण के 1,100 से 1,200 के बीच मामले आ रहे हैं. आंकड़ो में इजाफा लगातार हो रहा है. इसमें सबसे अधिक असर अहमदाबाद में देखा जा रहा है. यही कारण है कि राज्य की सरकार स्कूल और कॉलेज खोलकर जोखिम नहीं उठाना चाहती है. Complete Curfew in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में 20 नवंबर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगेगा कर्फ्यू, दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी.

ANI का ट्वीट:-

क्या कहतें हैं आंकड़े 

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,92,982 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक 1,113 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. जबकि राज्य में सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,830 हो गई. वहीं, 1,113 रोगियों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 1,76,475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,900 से अधिक परीक्षण किए गए. राज्य में अब तक 70.33 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं.

Share Now

\