बिहार: पिकनिक जा रही स्कूल बस पलटी, 20 घायल
बिहार के गया जिले में शनिवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर पिकनिक पर निकली बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें 15 बच्चों सहित लगभग 20 लोग घायल हो गए.....
गया: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में शनिवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर पिकनिक पर निकली बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें 15 बच्चों सहित लगभग 20 लोग घायल हो गए. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के चेनारी स्थित संत प्लस इंग्लिश स्कूल (Sant Plus English School) के 20 से 22 बच्चों को लेकर पिकनिक पर निकली बस गेहलौर (Gehlaur) और बंशीबिगहा (Banshibigha) के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे में 15 बच्चों सहित कुल 20 लोग घायल हो गए. गेहलौर सहायक थाना के प्रभारी मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
यह भी पढ़ें: बिहार: ट्रेन से 50 नरकंकाल मिलने पर मचा हड़कंप, एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बस में 20 छात्रों के साथ स्कूल के निदेशक, प्राचार्य और शिक्षक सवार थे. इनमें से भी कई लोगों को चोटें आई है.