अब इस वजह से SBI के एटीएम से निकलेंगे सिर्फ 20 हजार रूपया

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एटीएम से निकासी की सीमा घटा दी है. इसके तहत बैंक के क्लासिक एटीएम कार्ड से एक दिन में आधी 20,000 रुपये की निकासी की जा सकती है. अभी यह सीमा 40,000 रुपये है

अब इस वजह से SBI के एटीएम से निकलेंगे सिर्फ 20 हजार रूपया
28 नवंबर से बंद हो जाएंगे आपके डेबिट कार्ड (Photo Credit- File image)

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एटीएम से निकासी की सीमा घटा दी है. इसके तहत बैंक के क्लासिक एटीएम कार्ड से एक दिन में आधी 20,000 रुपये की निकासी की जा सकती है. अभी यह सीमा 40,000 रुपये है. धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है. बैंक ग्राहकों के लिये नई सीमा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बैंक के ग्राहकों की संख्या 42 करोड़ से अधिक है.

एटीएम से क्लासिक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड से धन निकासी की सीमा कम कर 20,000 रुपये कर दी गयी है। अन्य कार्ड के मामले में निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक का क्लासिक कार्ड चिप आधारित नहीं है और इसीलिए इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘बैंक को कार्ड के क्लोन को लेकर कई शिकायतें मिली हैं। इसके कारण इस कार्ड पर निकासी की सीमा को कम किया गया है. मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार बैंक ने 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किये. इसमें से 26 करोड़ कार्ड का सक्रियता से उपयोग किया जा रहा है.


संबंधित खबरें

लाडली बहनों के लिए बड़ी अपडेट, 24वीं किस्त जमा होने की तारीख पता चली, खाते में आएंगे 1250 रुपये?

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को मिला इटली, फ्रांस और मिस्र का साथ, PM मोदी से फोन पर की बात

Indus Waters Treaty On Hold: भारत ने सिंधु जल संधि को किया आस्थगित, पाकिस्तान को आधिकारिक पत्र भेजकर दी जानकारी

VIDEO: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल

\