Satya Pal Malik Appointed Governor of Meghalaya: सत्यपाल मलिक का मेघालय ट्रांसफर, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय ट्रांसफर कर दिया है. महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गोवा (Goa) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) को मेघालय (Meghalaya) ट्रांसफर कर दिया है. महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल गोवा के राजभवन की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के कंधों पर होगी. कोश्यारी महाराष्ट्र के साथ गोवा का भी कामकाज देखेंगे.
राष्ट्रपति भवन ने एक ताजा विज्ञप्ति में कहा, गोवा के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक को मेघालय के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया जाता है. महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी स्वयं के कर्तव्यों के अलावा गोवा के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करेंगे."
ANI का ट्वीट:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका आदेश जारी किया है. ये नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होंगी जिस दिन राज्यपाल अपना कार्यभार संभालेंगे.
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं. उन्हें बाद में गोवा का राज्यपाल बनाया गया था. अब उनकी नई नियुक्ति मेघालय में की गई है. वहीं भगत सिंह कोश्यारी फिलहाल महाराष्ट्र के साथ गोवा का भी कामकाज देखेंगे.