सरदार पटेल की 150वीं जयंती: PM मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष' को दी श्रद्धांजलि, डेयरडेविल शो और एयर शो का भव्य आयोजन

'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर PM मोदी ने गुजरात के केवड़िया में श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर 'एकता परेड' का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी कमान पहली बार महिला अधिकारियों ने संभाली. स्टैचू ऑफ यूनITY के ऊपर भारतीय वायुसेना का जबरदस्त एयर शो भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.

(Photo : X)

Sardar Patel 150th Anniversary: आज देश 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर याद कर रहा है. इस बहुत बड़े मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे. यहां उन्होंने दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' पर सरदार पटेल को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

यह पूरा कार्यक्रम "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के विचार को समर्पित है.

PM मोदी बोले- सरदार पटेल ने देश को एक किया

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा (जनसेवा) में लगा दी. वो देश को जोड़ने (एकता) और उसकी मजबूती (अखंडता) की जीती-जागती मिसाल थे. उन्होंने ही आज के भारत को एक धागे में पिरोने का काम किया था.

पीएम ने ट्वीट करके भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि पटेल जी की देश सेवा की लगन आज भी हम सभी को प्रेरणा देती है. पीएम ने देश के लोगों से अपील की कि हम सब मिलकर सरदार पटेल के सपने, यानी एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए काम करें.

परेड की कमान महिलाओं के हाथ, आसमान में एयर शो

श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 'एकता परेड' और 'राष्ट्रीय एकता शपथ' की शुरुआत करेंगे. इस बार की परेड बहुत खास है क्योंकि:

इस पूरे कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे और एक बार फिर सरदार पटेल के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संदेश को दोहराएंगे.

 

Share Now

\