Sanjay Raut on Modi Government: मोदी सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर राजनीतिक लाभ ले रही है; संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक लाभ अर्जित करने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस ऑपरेशन को हमारे जवानों ने अंजाम दिया, लेकिन यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री लगातार इसका राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Credit-(X,@ians_india)

मुंबई, 30 मई : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक लाभ अर्जित करने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस ऑपरेशन को हमारे जवानों ने अंजाम दिया, लेकिन यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री लगातार इसका राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कहीं पर सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं कहा जा रहा है कि अब 'ऑपरेशन बंगला' का समय आ चुका है. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका जवाब दे दिया. संजय राउत ने कहा कि अगर आप कहीं पर जाकर चुनावी यात्रा निकाल रहे हैं, तो बेशक निकालिए, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कम से कम ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ तो प्राप्त करने की कोशिश मत कीजिए. आखिर आप यह सब करके क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? आपको इससे कुछ भी मिलने वाला नहीं है. यह भी पढ़ें : Investment in Gold: गोल्ड में निवेश 2025 की पहली तिमाही में 170 प्रतिशत बढ़ा, ईटीएफ इनफ्लो में हुआ इजाफा : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सिंदूर बहुत पवित्र है जिसे एक पति अपनी पत्नी की मांग में भरता है. लेकिन आप लोगों ने तो हद ही कर दी. आप लोग अपने कार्यकर्ताओं को महिलाओं के बीच में सिंदूर बांटने के लिए भेज रहे हैं. आप लोग ऐसा करके सिंदूर का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही हम लोग राहुल गांधी की अगुवाई में संसद के विशेष सत्र को आहूत किए जाने की मांग करेंगे.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद पहलगाम के छह आतंकवादी इसलिए नहीं पकड़े जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और इसकी जानकारी शायद आपको भाजपा कार्यालय से आगे मिल जाए. इसके अलावा, संजय राउत ने अपनी किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी यह किताब लगातार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच वितरित कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. यह किताब जल्द ही हिंदी और अंग्रेजी में भी बाजार में आ जाएगी. इसके बाद इसे वह प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी देंगे.

उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने यह किताब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे को दी थी. यह अजित पवार को भी पढ़नी चाहिए. संजय राउत की किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ उनके जेल के अनुभवों पर लिखी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था. राउत ने अपनी इस किताब में जेल में बिताए अपने 100 दिन के अनुभवों को कलमबद्ध किया है.

Share Now

\