महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: संजय निरुपम ने मिलिंद देवड़ा को कहा- निकम्मा, राहुल गांधी के रैली में गैर हाजिर होने पर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता संजय निरुपम पार्टी से नाराज चल रहे थे. अपने इस नाराजगी के बीच ही राहुल गांधी के एक रैली को लेकर मिलिंद देवड़ा के खिलाफ विवादित बयान दिया है. हालांकि स्पष्ट रूप से उन्होंने मिलिंद देवड़ा का नाम नहीं लिया है. लेकिन उन्होंने अपने एक ट्वीट में मिलिंद देवड़ा को निकम्मा कहा है

संजय निरुपम (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां चुनाव-प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी में एक दूसरे नेता को लेकर बयान बाजी हो रही है. पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस नेता संजय निरुपम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुंबई दौरे के दौरान रैली में मिलिंद देवड़ा को शामिल नहीं होने पर विवादित बयान दिया है. दरअसल राहुल गांधी पिछले हफ्ते महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई दौरे पर थे. जिस रैली में संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) शामिल नहीं होने पर सवाल उठाये जा रहे थे. जिसके जवाब में संजय निरूपम ने एक ट्वीट करके मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) पर हमला करते हुए पूछा है कि निकम्मा राहुल के रैली में क्यों शामिल नहीं हुआ.

रैली में शामिल ना हो पाने पर संजय निरुपम ने जो ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की मुंबई में हुई रैली के दौरान मेरी गैर हाजिरी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं और जो संदेह किया जा रहा है वह बेमतलब है, मै परिवार के जरूरी कार्यक्रम के चलते पूरे दिन व्यस्त था. जिसके बारे में वे राहुल गांधी को पहले ही सूचित कर दिया था. लेकिन निकम्मा क्यों गैर हाजिर था. जो उनका इशारा कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा की तरफ था. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार

बता दें कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा के बीच मनमुटाव लोकसभा चुनाव के समय से ही चला आ रहा है. जब उन्हें मुंबई प्रदेशा अध्यक्ष पद से हटाकर मिलिंद देवड़ा को कमान सौंप दी गई . लेकिन हुआ ऐसा कि लोकसभा चुनाव में मुंबई की 6 सीटों में मिलिंद देवड़ा एक भी सीट नहीं जीता पाए. ये और बात थी कि खुद उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से संजय निरुपमा भी चुनाव हार गए. जिसके बाद से  पार्टी से संजय निरुपम नाराज चलने लगे. उनकी नाराजगी तब और बढ़ गई जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनके एक उम्मदीवार को पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया . जिस उम्मदीवार को वह पार्टी से टिकट देने की मांग की थी.

Share Now

\