'Coffee with Karan' में सैफ ने अपनी आंख की चोट के बारे में बताया

आगामी फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए. शो में उन्‍होंने आंख (कॉर्निया) पर लगी चोट के बारे में बताया.

actor Saif Ali Khan (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 28 दिसंबर : आगामी फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए. शो में उन्‍होंने आंख (कॉर्निया) पर लगी चोट के बारे में बताया. एपिसोड के दौरान मां-बेटे ने कई विषयों पर खुलकर बात की. शो के एक सेगमेंट के दौरान करण ने शर्मिला से पूछा कि क्या सैफ बड़े होकर शैतान बन गए हैं.

अपने 'पुत्र-मोह' की बात स्वीकार करने वाली अभिनेत्री ने सैफ का पक्ष लिया और कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि वह शैतान लड़का था, लेकिन उसने चारों ओर चिंता पैदा कर दी थी. मुझे कभी भी ठीक से पता नहीं चला कि वह क्या कर रहा है. एक बार वह अपने चचेरे भाई के साथ धनुष और तीर से खेल रहा था और तीर की नोक उसकी आंख में चली गई, उसकी कॉर्निया में चोट लग गई, अब जो कोई भी उसे देखता है वह कहता है कि वहां एक निशान है.' यह भी पढ़ें : Disha Patani का रिवीलिंग आउटफिट में दिखा स्टनिंग अवतार, यूजर्स बोले – ‘तुमसा नहीं देखा’ (Watch Video)

सैफ ने कहा, "मैं एक आंख से ठीक से देख नहीं पाता और लोग कहेंगे कि मैं अपने पिता की नकल कर रहा हूं क्योंकि मेरे पिता एक आंख से देख नहीं पाते थे." शर्मिला ने कहा कि सैफ इसे थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं क्योंकि वह दोनों आंखों से ठीक से देख सकते हैं.

Share Now

\