Smart City App To Include Safe City App: स्मार्ट सिटी ऐप में ही समाहित होगा सेफ सिटी ऐप

सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत नगर विकास विभाग ने सेफ सिटी ऐप को अपने स्मार्ट सिटी ऐप में समाहित करने का निर्णय लिया है मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष सेफ सिटी परियोजना को लेकर हुए प्रस्तुतिकरण में इसकी जानकारी दी गई

Smart City App To Include Safe City App: स्मार्ट सिटी ऐप में ही समाहित होगा सेफ सिटी ऐप
CM Yogi (Photo Credit: IANS)

लखनऊ, 25 जुलाई: सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत नगर विकास विभाग ने सेफ सिटी ऐप को अपने स्मार्ट सिटी ऐप में समाहित करने का निर्णय लिया है मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष सेफ सिटी परियोजना को लेकर हुए प्रस्तुतिकरण में इसकी जानकारी दी गई दरअसल, योगी सरकार सेफ सिटी परियोजना को तेज़ी से धरातल पर उतारने की दिशा में आगे बढ़ रही है परियोजना को तय समय में पूर्ण करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां प्रदान की गई हैं.

परियोजना के अंतर्गत नगर विकास विभाग से प्रथम चरण में 17 नगर निगम एवं गौतमबुद्ध नगर में सीसीटीवी के डेटा कलेक्शन की अपेक्षा की गई थी, जिसके जवाब ने नगर विकास विभाग द्वारा प्रगति के विषय में जानकारी दी गई. यह भी पढ़े: UP Safe City Project: सेफ सिटी परियोजना के तहेत महिलाओं के साथ होने वाली अप्रिय घटना को पहले ही पहचान लेगा एआई

इसमें बताया गया कि कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाना है। सेफ सिटी ऐप को लेकर बताया गया है कि स्मार्ट सिटी ऐप में ही सेफ सिटी ऐप को समाहित किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी को छोड़कर सभी 16 नगर निगमों में वरिष्ठों के लिए डे-केयर सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के तहत मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

परिवहन विभाग से सभी सिटी बसों, ओला, उबर में सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाए जाने की अपेक्षा की गई थी इसके जवाब में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि इस हेतु दिल्ली मॉडल का अध्ययन कर आख्या प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, यूपी को 13 जुलाई 2023 को उपलब्ध करा दी गई है इन्टीग्रेशन के सम्बन्ध में वार्ता के लिए ओला एवं उबर के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है परिवहन विभाग द्वारा यूपी 112 के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियान्वयन, इन्टीग्रेशन की कार्ययोजना तय करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग को नयन ऐप का अध्ययन किए जाने हेतु कहा गया है


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानियों ने किया विरोध प्रदर्शन, हिंदुस्तान के सख्त फैसले से बिलबिलाया; VIDEO

Today's Googly: थर्ड अंपायर से पहला आउट किसको मिला, जानें गूगली का जवाब

सावधान! जहरीला हो सकता है आपका टूथपेस्ट, इन ब्रांड्स में मिले सीसा और पारा जैसे खतरनाक धातु

Maharashtra Namo Shetkari Yojana: नमो शेतकरी महासन्मान निधी को लेकर महाराष्ट्र सरकार बड़ा फैसला, किसान ID नहीं होने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे

\