लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के दूसरे चरण (Phase 2 Voting) के लिए आज देशभर में मतदान किया जा रहा है. बीते दिनों खबर आई कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जॉइन कर ली है. इसके बाद एहम खबर ये भी आई कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी (BJP) ने भोपाल (Bhopal) से लोकसभा चुनाव 2019 का टिकट दे दिया है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिलने के बाद हर तरफ से लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस क्रम में ही अब सरकार को लेकर अपने कटाक्ष भरे बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने इस मौके पर भी अपनी राय दी है और साथ ही बीजेपी पर कई सवाल खड़े किए हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट मिलने पर स्वरा ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, "हमारी सांसदों की चिंतनशील सूची में एक और बढ़ोतरी, एक संभावित आतंकवादी .. मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा..बीजेपी का नफरत और विभाजित करने वाला एजेंडा सभी के सामने है."
Latest addition to our scintillating list of MP contestants: a potential terrorist.. Malegaon blast accused Sadhvi Pragya.. BJP absolutely naked in its agenda of hate and divisiveness.. https://t.co/q5pD9NUi27
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2019
स्वरा का ये ट्वीट पढ़कर कई सारे लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी के साथ कुछ लोगों ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन करते हुए उन्हें निर्दोष भी बताया.
मैडम ज्ञान मत दो, हमने ज्ञान देना चालू किया ना तो मुंह छुपाने को भी जगह नहीं मिलेगी..
वो तो हम प्रभ श्रीराम और छत्रपति शिवाजी महाराज जी के भक्त है इसलिए एक स्त्री का अपमान नहीं करना चाहते..
So be aware, writing big words in english doesn't make you great...
— चौकीदार konan (@konan_abhi) April 17, 2019
— चौकीदार अंकित जैन (@indiantweeter) April 17, 2019
बरनोल की बिक्री में गजब की तेजी
आतंक का कुछ भी साबित नही हुआ
फिर भी इसको साध्वी को आतंकवादी
कहना पड़ा पर हिंदू जाग गए जेहाद का अंत
निश्चित है
— चौकीदार✌राजपुरोहित 🙏🙏 मोदी भक्त 💪 (@RAJPUROHITS1) April 17, 2019
शुक्र है कम से कम भारत के टुकड़े करने वाले के तलवे तो चाट नही रही है ये
— Kunal Pariyani (@PariyaniKunal) April 17, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वरा सरकार पर टिका टिप्पणी क चलते ट्रोल्र्स (trolls) के निशाने पर आ चुकी हैं.