रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज से दो दिन के भारत दौरे पर, 37 हजार करोड़ रुपये की S-400 डील होगी फाइनल
क्रेमलिन के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच भारत-रूस संबंधों और साझेदारी को लेकर गंभीर विमर्श होगा.' क्रेमलिन प्रेस सर्विस ने अपनी रिलीज में यह भी बताया कि 'दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भीवार्ता होगी.'
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज से दो दिन के भारत दौरे पर हैं. बता दें कि 4 और 5 अक्टूबर को वे भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. पुतिन आज पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पुतिन 19वीं भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर वार्ता के लिए भारत आ रहे हैं. इस दौरान पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. भारत उन देशों में शामिल है जिनके साथ भारत की सालाना द्विपक्षीय वार्ता होती है.
क्रेमलिन के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच भारत-रूस संबंधों और साझेदारी को लेकर गंभीर विमर्श होगा.' क्रेमलिन प्रेस सर्विस ने अपनी रिलीज में यह भी बताया कि 'दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भीवार्ता होगी.' यह भी पढ़े-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे वार्ता, करेंगे निवेश
पुतिन के दौरे पर भारत और रूस के बीच कई अहम करारों पर समझौते होंगे और इससे जुड़े दस्तावेजों का आदान-प्रदान होगा.
इसके बाद पुतिन और पीएम मोदी रूसी-भारतीय बिजनेस फोरम में शिरकत करेंगे. भारत में पढ़ने वाले रूस के सीरिअस एजुकेशन सेंटर के छात्रों और अन्य मेधावी प्रतिभाओं से पुतिन के मिलने का कार्यक्रम है.
-आखिर क्या है, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदा?
बता दे कि S-400 दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है. ये सभी तरह के एयरक्राफ्ट, मिसाइल और बिना इंसान के विमान को ट्रैक कर सकता है. इसकी मारक क्षमता अचूक है और ये एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग सकता है.
चीन ने भी रूस से ही यह डिफेंस सिस्टम खरीदा था. फिलहाल चीन की आर्मी इसका इस्तेमाल करती है. ये 400 किमी के रेंज में एक साथ कई लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और ड्रोन पर हमला कर सकता है. ये डील 36,677 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है. भारत रूस से 5 एयर डिफेंस सिस्टम चाहता है.