![Russia-Ukraine War: यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार Russia-Ukraine War: यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/Veena-George-380x214.jpg)
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने गुरुवार को घोषणा की है कि यूक्रेन (Ukraine) से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल (Medical) सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. केरल सरकार (Kerala Government) ने केंद्र को बताया कि यूक्रेन में राज्य के 2,320 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से करीब 500 छात्र वापस आ गये हैं तथा अन्य छात्र भी अगले कुछ दिन में वापस आ जायेंगे. Russia-Ukraine War: यूक्रेन से आज 19 उड़ानों में 3,726 भारतीय लौटेंगे देश- ज्योतिरादित्य सिंधिया
राज्य के चार हवाईअड्डों पर डॉक्टरों की टीम तैनात है ताकि वे यूक्रेन से लौटे छात्रों को जरूरत पड़ने पर तत्काल उनका उपचार कर पायें.
जॉर्ज ने कहा कि वे एक युद्धरत देश से लौट रहे हैं और इसी कारण भयानक मानसिक तनाव और अवसाद से गुजरे हैं. इसी बात को देखते हुये उन्हें मेडिकल सुविधा देने का निर्णय लिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कांउसलिंग भी दी जायेगी. सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जहां यूक्रेन से लौटे छात्र संपर्क करके मेडिकल सहायता मांग सकते हैं.