अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 20 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

असम में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स (Itanagar Capital Complex) में लॉकडाउन 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना महामारी के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में राज्य की सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है. जहां असम में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स (Itanagar Capital Complex) में लॉकडाउन 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

अरुणाचल प्रदेश में के ईटानगर कैपिटल कोरोना महामारी के चलते 12 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित है. जो लॉकडाउन की मियाद 12 जुलाई को खत्म हो रही है. ऐसे में ईटानगर में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विदेशियों के आगमन पर लगाया गया प्रतिबंध

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन सौ से ज्यादा मामले लाये जा चुके हैं. वहीं 120 मरीज  ठीक हुए हुए हैं. जबकि इस घातक महामारी से दो लोगों की जान गई है.

Share Now

\