रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब 6 घंटे चली पूछताछ, आज फिर जाना पड़ सकता है ED के दफ्तर

रॉबर्ट वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने सारे सवालों के जवाब दिए.

रॉबर्ट वाड्रा अपनी कार में ईडी दफ्तर से बाहर निकलते हुए (Photo Credit: ANI)

कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में बुधवार शाम को मध्य दिल्ली के जामनगर भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पेश होने पहुंच थे. ईडी के अधिकारियों के साथ करीब छह घटों के सवाल जवाब के बाद रॉबर्ट वाड्रा रात 9 बजकर 40 मिनट पर दफ्तर से बाहर निकले. जानकारी के मुताबिक, अब गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा फिर सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. उधर, रॉबर्ट वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने सारे सवालों के जवाब दिए. खेतान ने ईडी दफ्तर के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके खिलाफ लगे सारे आरोप झूठे हैं. हम जांच एजेंसी के साथ शत प्रतिशत सहयाग करेंगे. उन्होंने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा को गुरुवार को फिर बुलाया गया है.

इससे पहले बुधवार शाम को रॉबर्ट वाड्रा जब ईडी के दफ्तर गए थे तब उनके साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद थीं. प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा को ईडी के दफ्तर छोड़ने के लिए गईं थीं. प्रियंका गांधी थोड़ी देर बाहर इंतजार करने के बाद वहां से चली गईं थीं और फिर कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं थीं. प्रियंका गांधी से जब रॉबर्ट वाड्रा के मामले में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था पूरी दुनिया को पता है क्या राजनीति हो रही है. मैं अपने पति के साथ खड़ी हूं.

यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं. मीडियाकर्मियों की भीड़ के बीच से होकर रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को करीब तीन बजकर 47 मिनट पर ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए थे. उनके वकीलों का एक दल पहले ही वहां पहुंच चुका था. पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने वहां हाजिरी रजिस्टर पर अपने दस्तखत किए. वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीति को साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले अमित शाह- BJP चाहती है अयोध्या में उसी जगह पर बने राम मंदिर, SP-BSP और कांग्रेस अपना एजेंडा साफ करें

रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के दौरान हुए पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में उन्हें घूस मिली. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वाड्रा को यूपीए सरकार के सत्ता में रहते हुए 2008-09 में पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में लाभ मिला. उन्होंने कहा कि घूस के पैसे से इस पैसे से उन्होंने लंदन में आठ-नौ संपत्तियां खरीदीं. पात्रा ने हालांकि अपने दावों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिए. दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी से सहयोग करने को कहा था. वाड्रा ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उनसे लंदन से लौटने के बाद बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के कहा था.

Share Now

\