पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर पर चोरी, कैश और डायमंड ज्वैलरी गायब
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम जो दिया है उनके तमिलनाडु इलाके में स्थित नुंगमबक्कम घर में, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर में रखे डायमंड ज्वेलरी और 1 लाख 10 हजार रूपया चुरा कर फरार हो गए है.
तमिलनाडु: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम जो दिया है उनके तमिलनाडु इलाके में स्थित नुंगमबक्कम घर में, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर में रखे डायमंड ज्वेलरी और 1 लाख 10 हजार रूपया चुरा कर फरार हो गए है. इस चोरी की शिकायत पी चिदंबरम के परिवार वालों ने नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. चोरी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.
बता दें कि चिदंबरम और उनके परिवार के लिए इस समय मुश्किल वक्त चल रहा है. एक तरफ जहां चिदंबरम INX मीडिया केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
तो वहीं हाल ही में उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई थी. शिवमूर्ति 47 वर्षीय पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर थे. वो 24 जून को अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 25 जून को उनके परिवार ने तिरुपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शिवमूर्ति की गाड़ी में लगे जीपीआरएस की मदद से पुलिस को वेल्लोर के करीब नेशनल हाईवे पर उनकी कार मिली. इस मामलें में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों ने शिवमूर्ति को अगवा करने की बात कबूल ली और बताया कि वे उन्हें कोयंबटूर के मेट्टापालयम ले गए और हत्या कर शव को एक झील में फेंक दिया.