उत्तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 11 घायल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 घायल हो गए. यह दुर्घटना टप्पल में यमुना एक्सप्रेस पर हुई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 घायल हो गए. यह दुर्घटना टप्पल में यमुना एक्सप्रेस पर हुई. बस नई दिल्ली से आगरा जा रही थी. घटना के बाद वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह से घायल लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मरने वाले परिवार को इस घटना के बारे में सूचना देने के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 7 की मौत
बता दें कि पिछले दो महीने में उत्तर प्रदेश में लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते अब तक कई रोड हादसे हो चुके है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को जरूरत है कि सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ाई से कानूनी कारवाई करे ताकि प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सके.