Tejashwi Yadav Attack on BJP: 'बिहार में नौकरी, शिक्षा और चिकित्सा पर कोई काम नहीं हुआ', RJD नेता तेजस्वी यादव का केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला- VIDEO

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब हार की डर की वजह से हो रहा है. हमलोग बिहार आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से बहुत झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ, यह जनता देख रही है.

Credit -ANI

Tejashwi Yadav Attack on BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब हार की डर की वजह से हो रहा है. हम लोग बिहार आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से बहुत झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ, यह जनता देख रही है.

'नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना और चीनी मिल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने कुछ काम नहीं किया है'.

RJD नेता तेजस्वी यादव का केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है. हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे.

Share Now

\