परिवार से रूठे तेजप्रताप ने सरकार से लगाई नए घर की गुहार
इस बीच परिवार से नाराज चल रहे तेजप्रताप के बारे में खबर है कि वे बिहार अपने घर ना जाकर एक नए घर की तलाश में है. इसके लिए उन्होंने बिहार के भवन निर्माण मंत्री से अपने लिए आवास की मांग की है. इस मामले में उन्होंने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र भी लिखा है.
पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD president Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पत्नी ऐश्वर्या राय(Aishwarya Ray) से तलाक विवाद को लेकर अपने घर नहीं जा रहें है. वे इस समय पटना में ही है. इस बीच परिवार से नाराज चल रहे तेजप्रताप के बारे में खबर है कि वे बिहार अपने घर ना जाकर एक नए घर की तलाश में है. इसके लिए उन्होंने बिहार के भवन निर्माण मंत्री से अपने लिए आवास की मांग की है. इस मामले में उन्होंने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र भी लिखा है.
तेजप्रताप के निकट सहयोगियों का कहना है कि तेजप्रताप को नए बंगले के आवंटन का इंतजार है. उन्होंने भवन निर्माण विभाग से टलर रोड स्थित 2 नंबर बंगले की मांग की है. लेकिन तेजप्रताप को बंगला देने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री मंत्री माहेश्वर हजारी का कहना है कि विभाग केवल सेंट्रल पूल के बंगले को ही आवंटित करता है. ऐसे में विधायकों या विधान पार्षदों को विधानसभा या विधान परिषद सचिवालय के माध्यम से ही बंगले मिलते हैं. यह भी पढ़े: तेज प्रताप यादव ने कहा- ‘मैं शांति की तलाश में हूं, मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई’
बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद से ही वे घर से बाहर रह रहे हैं. घर से बाहर जाने के बाद वे कुछ दिन पटना से बाहर रहे. पटना वापस आने के बाद भी वे घर वापस नहीं आ रहे है. ऐसे में वे बिहार अपने घर ना जा कर सरकार द्वारा नए घर की मांग कर उन्होंने परिवार की चिंता को और बढ़ा दिया है. ज्ञात हो कि करीब 6 महीने पहले तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी बिहार में बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. लेकिन पिछले महीने अचानक से तेजप्रताप उस समय सभी को चौका दिया जब वे पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक को लेकर अर्जी दायर की. हालांकि लालू का परिवार बेटे को अपने फैसले को बदलने को लेकर दबाव बना रहा है लेकिन तेजप्रताप अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं है.