RJD Leader Murder: पटना में अपराधियों ने जमीन विवाद और पैसों के लेनदेन मामले में RJD नेता राजकुमार राय को मारी गोली, मौत
(Photo Credits Pixabay)

पटना, 11 सितंबर : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए बताए जाते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, राजकुमार चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 में रहते थे. बताया जा रहा है कि देर रात को वे कहीं से अपनी कार से लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. खुद को बचाने के लिए वे पास के एक दुकान में घुस गए. अपराधियों ने वहां पहुंचकर उन्हें गोली मार दी और पैदल ही फरार हो गए. अपराधियों की संख्या दो बताई जाती है.

घायल अवस्था में राजकुमार राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है एवं एफएसएल टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है. घटनास्थल से छह खोखा बरामद किए गए हैं एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मृतक राजकुमार के कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें : Lalbagh Hit and Run Case: लालबाग हिट एंड रन केस ने दो साल की बच्ची की मौत, 11 साल का भाई घायल, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों के लेनदेन की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है. वैशाली जिले के राघोपुर के रामपुर श्यामचंद के रहने वाले राजकुमार उर्फ आला यादव पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिलाध्यक्ष थे. पूर्व में वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे. लोगों ने बताया कि वे इस बार भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में थे.